अपडेट मऊ - मोहम्मदाबाद के वलीदपुर रसोई गैस का सिलिंडर फटने से एक दो मंजिला मकान गिरा एक सटा हुआ मकान जमींदोज़। 10 लोगों की मौत,20 लोग गम्भीर घायल।

अपडेट 
मऊ - मोहम्मदाबाद के वलीदपुर  रसोई गैस का सिलिंडर फटने से एक  दो मंजिला मकान गिरा एक सटा हुआ मकान जमींदोज़।
10 लोगों की मौत,20 लोग गम्भीर घायल।
घायलों को आज़मगढ़ व मऊ जिला अस्पताल भेजा गया।
दो दर्जन से ज्यादा  लोगों की मकान में दबने की सूचना।
मौके पर डीएम एसपी मौजूद।
बचाव व राहत के साथ  ,जे सी बी से मलबा हटाने का कार्य जारी।
मोहम्दाबाद कोतवाली क्षेत्र के वलीदपुर गांव की घटना।