देशभर में इन दिनों कई तरह के नए नियम के लागू होने और पुराने नियम को रद्द करने का दौर चल रहा है.जिसके चलते लोगों को कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.हाल ही में मिली जानकारी के मुताबिक यदि सरकारी अधिकारियों के साथ LPG डिस्ट्रिब्यिूटर की वार्ता का कोई हाल नहीं निकाला तो आने वाले दिनों में लोगों को गैस सिलेंडर के लिए एक या दो सप्ताह से भी ज्यादा इंतजार करना पड़ सकता है.दरअसल ट्रैफिक पुलिस ने शहर में भारी वाहनों के साथ ही डीजल-पेट्रोल LPG तथा अन्य ज्वलनशील पदार्थों की शहर में एंट्री के लिए रात 11 बजे से प्रातः कल 7 बजे तक का वक्त दिया है,लेकिन पहले इसमें छूट हुआ करती थी.
एलपीजी डिस्ट्रब्यिूटर ने भी इस निर्णय पर हैरानी जताते हुए बोला है की ये उपभोक्ता व रसद वितरण से जुड़ा हुआ मुद्दा है.यदि एलपीजी वाहनों को भी इन नियमों में शामिल किया गया तो सिलेंडर लोडिंग वाहन को एक गोदाम तक डिलीवरी पहुँचाना में ही दो से तीन दिन लग जाएंगे.ऐसा होने पर एजेंसियों पर वितरण का बैकबॉल बढ़ेगा और रसोई गैस उपभोक्ता को कठिनाई होगी.एलपीजी डिस्ट्रिब्यिूटर ने ट्रैफिक डीसीपी राहुल प्रकाश से मुलाकात कर एलपीजी लोडिंग गाड़ियों को इस नियम में शामिल नहीं करने की मांग की है.ट्रैफिक डीसीपी ने रविवार तक एंट्री में छूट का आश्वासन दिया है,जिसके बाद इसका फाइनल निर्णय रिव्यू बैठक में किया जाएगा.
दोस्तों आप देश के किस हिस्से में रहते है और आपके यहां पर एलपीजी गैस सिलेंडर बुक करने के बाद अभी कितने दिन में पहुँचता है.इस की जानकारी नीचे कमेंट में अपने नाम के साथ प्रदेश या जिला का नाम लिख कर बताए.ताकि सरकार को लोगों के परेशानियों के बारे में पता चल सके.