दिवाली 2019: मिट्टी के दीयों के खरीदार नदारद, लोगों का रुझान सजावटी दीयों में ज्यादा


दिवाली के मौके पर घर में मिट्टी के जलते दीये चार चांद लगाते हैं। लेकिन, इस बार दिवाली से पहले मिट्टी के दीयों के खरीदार नदारद हैं। सजावटी दीयों की खरीदारी को लेकर लोगों का रुझान ज्यादा है। बाजार में लाइट वाले तरह-तरह के दीयों की भरमार है।
दरीबा कलां में करीब पांच लोगों ने मिट्टी के दीये व उससे जुड़े दूसरे उत्पादों की बिक्री के लिए रोड पर ठिया लगा रखा है। लेकिन किसी के पास खरीदार नजर नहीं आ रहे हैं। यहां ठिया लगाने वाली अनीता बताती हैं कि उन्होंने इस बार एक लाख दस हजार रुपये की लागत से मिट्टी के दीये व पूजा से जुड़े दूसरे उत्पाद तैयार किए हैं।
इनमें लक्ष्मी-गणेश की मिट्टी की मूर्तियां भी शामिल हैं। लेकिन पहले की तरह खरीदार बाजार में नहीं हैं। पहाड़गंज की गली तेल मिल वाली के बाहर भी लोग मिट्टी से जुड़े उत्पादों की बिक्री करते हैं लेकिन वहां पर भी ऐसा ही नहीं नजारा दिखा।  


लाइट लैंप बाजार में छाए
भगीरथ पैलेस मार्केट में लाइट मेटल के लाइट लैंप बाजार में छाए हुए हैं। इनकी खरीदारी के लिए लोग दूर-दराज से यहां पहुंच रहे हैं। इन छोटे-छोटे लाइट लैंप को घर के बाहर आसानी से टांगा जा सकता है। 650 रुपये की कीमत में छह लाइट लैंप का एक सेट मिल रहा है। इसके अलावा तरह-तरह की साज-सज्जा का सामान भी बाजार में बिक रहा है। चाइनीज लाइट खरीदने को लेकर भी लोगों में काफी रूचि दिख रही है।