महाराष्ट्र विधानसभा चुनावः पुणे में वोटरों को ले जा रही बस का एक्सीडेंट, तीन की मौत


नई दिल्ली। महाराष्ट्र के पुणे शहर से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां वोटरों को ले जा रही बस का एक्सीडेंट हो गया है। इस एक्सीडेंट में मौके पर ही तीन लोगों की मौत हो जाने से इलाके में सनसनी फैल गई है। मुंबई पुणे एक्सप्रेस-वे पर सोमवार सुबह करीब 4 बजे एक बस दुर्घटनाग्रस्त हुई है, जिसमें 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि 15 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।


इस बस में करीब 45 लोग सवार थे। बताया जा रहा है कि ये सभी लोग मुंबई से कराड़ के लिए निकले थे। जब यह बस बउर गांव से गुजर रही थी तभी सड़क के किनारे खड़े एक ट्रक से जा टकराई।


बस और ट्रक के बीच टक्कर इतनी भीषण थी कि बस के परखच्चे उड़ गए और 3 लोगों की मौके पर मौत हो गई।


फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है और घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है।


लेकिन इस पूरे हादसे से इलाके में सनसनी फैल गई।