नई सेवा की शुरुआत, मात्र 50 रुपये में उठाएं लाभ

भारतीय रेल ने अपने यात्रियों के लिए नई सेवा 'हेल्थ एटीएम कियोस्क' शुरू की है। इसके जरिए यात्री स्टेशन पर हेल्थ चेकअप कर सकेंगे। रेलवे बोर्ड के चेयरमैन वीके यादव ने आज लखनऊ रेलवे स्टेशन पर हेल्थ एटीएम कियोस्क का उद्घाटन किया है। हेल्थ एटीएम कियोस्क के जरिए यात्री मात्र 50 रुपये देकर बॉडी फैट, हाईड्रेशन, पल्स रेट, मेटाबोलिक एज, सिस्टोलिक बीपी सहित सेहत से जुड़े 16 पैरामीटर की जांच करा सकते हैं।