कानपुर:- आई.आई.टी./नीट की मुफ्त कोचिंग के लिये एम.एस. एजूकेशन हैदराबाद की तरफ से कराये जाने वाले ऑल इण्डिया इंट्रेन्स टेस्ट 24 नवम्बर को आयोजित किया जायेगा । हक एजुकेशन एण्ड रिसर्च फाउण्डेशन कानपुर के चेयरमैन मौलाना मो0 मतीनुल हक उसामा कासमी, नाएब चेयरमैद मुफ्ती अब्दुर्रशीद क़ासमी, डायरेक्टर मौलाना हिफ्जुर्रहमान क़ासमी ने आज प्रेस को इसकी जानकारी दी । इन्होंने बताया कि एम.एस.हैदराबाद की तरफ से दसवीं क्लास में अध्ययनरत् छात्रों के लिये एम.एस.लतीफी 40 के नाम से आई.आई.टी./नीट की मुफ्त कोचिंग करायी जाती है । इसमें प्रवेश के लिये हर साल एक अखिल भारतीय स्तर पर परीक्षा आयोजित की जाती है। यह परीक्षा इस साल 17 नवम्बर 2019 को होनी तय थी लेकिन इसी तारीख को एन.सी.ई.आर.टी की तरफ से एन.टी.एस.ई यानि नेशनल टैलेन्ट सर्च इग्जाम की परीक्षा आयोजित होने के कारण एम.एस.लतीफी 40 के इंट्रेन्स टेस्ट की तारीख को एक हफ्ते आगे बढ़ा दिया गया। अब यह परीक्षा 24 नवम्बर को होगी । उन्होंने बताया कि आई.आई.टी./नीट की मुफ्त आवासीय कोचिंग में प्रवेश के लिये भारत के 120 शहरों में इस टेस्ट का आयोजन कराया जा रहा है।
कानपुर में इस परी़़क्षा के लिये हक एजुकेशन एण्ड रिसर्च फाउण्डेशन जमीअत बिल्डिंग, रजबी रोड, कानपुर को केन्द्र बनाया गया है। यह परी़क्षा दसवीं कक्षा के छात्रों के लिये है उन्होंने बतलाया कि इस टेस्ट में शिरकत के लिये उम्मीदवारों को एम.एस. के वेबसाईट www.mseducationacademy.in पर जाकर ऑन लाईन फार्म भरना होगा और अपने परीक्षा केन्द्रों का चयन करना होगा। डायरेक्टर मौलाना हिफ्जुर्रहमान कासमी ने बताया कि एम.एस.लतीफी 40 में छात्रों को 2 वर्ष तक मुफ्त आई.आई.टी./नीट की निःशुल्क कोचिंग मुहैय्या की जाती है साथ ही उन्हें इण्टरमीडियट की परी़क्षा के लिये भी तैयारी करायी जाती है, उन्होंने कहा कि एम.एस.लतीफी 40 प्रोग्राम एक आवासीय कोचिंग प्रोग्राम है । जहाँ छात्रों के रहने, खाने और 2 वर्ष की कोचिंग पूरी तरह निःशुल्क है। यह कोचिंग एम.एस.एजूकेशन एकेडमी के ;ब्त्ैद्ध कारपोरेट समाजी जिम्मेदारी प्रोग्राम के तहत चलायी जा रही है । मालूम हो कि एम.एस.लतीफी 40 से कोचिंग पाकर 95 छात्रों ने देश के कई आई.आई.टी./नीट्स में दाखिला हासिल किया है जबकि 1373 छात्रों ने फील्ड में अपना कैरियर बनाया है । उन्होंने बतलाया कि कानपुर के केन्द्र में परीक्षा देने के इच्छुक छात्र इस 24 नवम्बर 2019 सुबह 10 बजे परीक्षा केन्द्र पहुँच जायें। जबकि फार्म ऑन लाईन www.mseducationacademy.in भर कर तैय्यारी शुरू कर दें ।