हमीरपुर. यहां सरीला ब्लॉक के बंगरा गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों के द्वारा पढ़ाई छोड़कर मजदूरी करने का वीडियो सामने आया है। वीडियो में बच्चे एक साथ टीचरों के निर्देश पर मजदूरी करते दिखाई दे रहे हैं। मामला सामने आने के बाद बीएसए सतीश कुमार ने जांच की बात कही है।
हमीरपुर के बंगरा गांव के प्राथमिक विद्यालय में शनिवार सुबह बच्चे कॉपी किताब लेकर पढ़ने के लिए गए थे। लेकिन बच्चे यहां मजदूरी करते दिखाई दिए। यहां विद्यालय के भवन निर्माण में मजदूर नहीं लगाए गए। सारा काम छोटे-छोटे बच्चों से करा लिया गया। यहां स्कूल के निर्माण कार्य में लगने वाले मसाले का भरा हुआ तसला छोटे-छोटे बच्चों से उठवाया गया। बच्चों से मजदूरी करते देख किसी स्थानीय निवासी ने यह वीडियो बनाया और इसे वायरल कर दिया।
बेसिक शिक्षा अधिकारी सतीश कुमार ने कहा- खंड शिक्षा अधिकारी को मौके पर जाकर बच्चों के बयान लेने का निर्देश दिया गया है। बच्चों से श्रमदान लिया गया है या कोई अन्य बात है, इसकी जांच कराई जाएगी। जांच के बाद कार्रवाई होगी।