ये कब सुधरेंगे...


रेलवे ट्रैक पर आए दिन हादसे होते रहते है। इसके बावजूद घटनाओं से सीख नही लेते। बाद में रेल प्रशासन की जिम्मेदारी बता कठघरे में खड़ा  करते हैं। वुधवार को कन्नौज-कानुपर लाइन पर चरवाहें बकरियां चरा रहे थे। जब लोगों ने दूर से चिल्लाया तब चरवाहा नेे बकरियों को हटाया। अन्यथा अगर ट्रेन आ जाए तो बड़ा हादसा हो सकता था।