दूसरी शादी करने के लिए चाकू मारने का लगाया आरोप

बांदा : तलाक देने की मंशा का विरोध करने पर पति व जेठ ने महिला को डंडों से पीटकर घायल कर दिया। पीडि़ता ने चाकू से हमला करने का आरोप लगाया। एसपी के निर्देश पर पुलिस ने महिला का डाक्टरी परीक्षण कराया है।


बिसंडा थाना क्षेत्र के ग्राम कोर्रही निवासी शाहजहां पत्नी लुकमान का 28 नवंबर को ससुरालीजनों से विवाद हो गया था। पीडि़त महिला का आरोप है कि पति व जेठ ने उसे डंडा व चाकू से हमलाकर घायल किया है। थाने में तहरीर देने पर पुलिस ने आरोपितों के विरुद्ध मामूली धाराओं में एनसीआर दर्ज की है। पुलिस ने उसके चोटों का मुआयना तक नहीं कराया है। किसी भी आरोपित को पुलिस ने अभी तक नहीं पकड़ा है। आरोपित पति दूसरी शादी करने के लिए उसे तलाक देना चाहता है। जिसका विरोध करने पर उसके साथ पति व जेठ ने घटना की है। उसके 6 मासूम बेटियां हैं। पति उसे बर्बाद करने की धमकी दे रहा है। उसकी सही से रिपोर्ट दर्ज कर डाक्टरी परीक्षण कराया जाया। इस पर एसपी ने महिला को मामले की जांच कराकर न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया है।