कानपुर दक्षिण : नौबस्ता में नर्सिंगहोम में उपचार के दौरान दो वर्षीय मासूम बच्ची की मौत हो गई। परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाकर हंगामा किया। सूचना पर पुलिस पहुंची और हंगामा कर रहे स्वजनों को समझाकर शांत कराया।
महाराजपुर नर्वल निवासी किसान प्रेमशंकर की दो वर्षीय बेटी श्रृष्टि को बुखार की शिकायत थी। बीते 15 नवंबर को उसे अस्पताल में भर्ती कराया। जहां रविवार देर रात बच्ची की उपचार के दौरान मौत हो गई। बच्ची की मौत की जानकारी होने पर स्वजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगा हंगामा किया। नर्सिंगहोम प्रबंधन की ओर से पुलिस को सूचना दी गई। जहां देर रात पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों को समझाकर शांत कराया। थाना प्रभारी नौबस्ता आशीष कुमार शुक्ल ने बताया कि दोनों पक्षों ने समझौत कर लिया है।
नर्सिंगहोम में मासूम की मौत, हंगामा