बांदा : आउट सोर्सिंग स्टाफ नर्सों व कॉलेज प्रशासन के साथ बैठक आयोजित हुई। बैठक में आउट सोर्सिंग कर्मियों ने कॉलेज प्रशासन के सामने अपनी बातों को रखा। आउट सोर्सिंग स्टाफ नर्स प्रकरण में कॉलेज के प्राचार्य डॉ. मुकेश यादव ने बताया कि कार्य बहिष्कार से लेकर सेवा प्रदाता एजेंसी की ओर से उनकी सेवाएं समाप्त कर दी गई हैं। कर्मियों के वेतन संबंधी समस्या के बारे में उन्होंने स्पष्ट किया कि कॉलेज की ओर से माह जनवरी तक भुगतान सेवा प्रदाता कंपनी को कर दिया गया है। शेष भुगतान के लिए संबंधित विभागों से उपस्थिति के अनुसार उनके बिल तैयार किए गए हैं। जिनका शीघ्र भुगतान कर दिया जाएगा। आउट सोर्सिंग स्टाफ नर्सों में से कुछ ने इस कार्यालय में लिखित रूप से काम करने के सहमति जाहिर की है। इसके विचार के लिए कालेज स्तर पर 6 सदस्यीय कमेटी गठित की गई है। कमेटी की ओर से दिए गए सुझावों पर विचार करने के बाद इस बारे में उचित निर्णय लिया जाएगा। कमेटी में कॉलेज के प्रमुख अधीक्षक डॉ. सुनील कुमार आर्या, सह आचार्य मेडसिन विभाग डा. रीना ङ्क्षसह, सहायक आचार्य एनाटमी डा. विभूदीप, स्टाफ नर्स इंचार्ज पूनम गुप्ता, सवित्री यादव व साजिया बेगम को शामिल किया गया है।
आउट सोर्सिंग कर्मियों को वापस लेने के कमेटी गठित