लखनऊ ।
लखनऊ को पूर्णता सील करने की खबर गलत - ADM ।
ऐसा कोई आदेश नहीं है कि लखनऊ को पूरी तरह से सील किया जाए- ADM ।
हॉटस्पॉट एरिया पर पुलिस की कड़ी निगरानी रहेगी -ADM ।
जहां केस मिले हैं वो इलाका या फिर वह गली ही सिर्फ सील रहेगी -ADM ।
सील से 1 हज़ार से ज़्यादा लोग प्रभावित नहीं होंगे-ADM ।
सील इलाक़ो में प्रशासन की तरफ से पूरी मदद मुहैया कराई जाएगी -ADM ।
आवश्यक वस्तुओं की की दुकाने यथास्थिति खुली रहेंगी -ADM ।
किसी को घबराने की जरूरत नहीं - एडीएम ।
किसी को अफरा-तफरी के माहौल में कोई भी आवश्यक वस्तु का अधिक मूल्य देने की जरूरत नहीं है -ADM ।
जो चीजें आपको पहले मिल रहीं थीं लाक डॉन के समय, वह सारी चीजें उसी तरीके से आम जनता तक पहुंचेंगी - ADM ।
किसी को ऐसी अफवाह फैलाने वाली खबरों पर गौर नहीं करना है - ADM ।
और ना ही किसी आवश्यक वस्तु का उचित मूल्य से अधिक मूल्य का भुगतान करना की जरुरत है - ADM
इसमें किसी को घबराने की जरूरत नहीं है जो चेकप्वाइंट है उन पर सिर्फ सख्ती बरतने का आदेश है -ADM ।